बीएसएफ के जवान ने बांग्लादेशी नागरिकों को समझाते हुए कहा कि हमारे यहां बड़े अफ़सर भी आए हुए हैं और उनकी ओर से मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. हमारे बड़े अफ़सरों ने आपके अफ़सरों से बातचीत की है और उनकी ओर से यानी आपके अफ़सरों की ओर मैसेज आया है कि वो इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप लोग आज वापस जाएं.
भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में हालात अभी भी सामान्य नहीं हुए हैं. प्रदर्शनकारी हिंदुओं के घरों और मंदिरों पर अटैक कर रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश में रह रहे हिंदू भारत आने की कोशिश कर रहे हैं. लिहाजा सैकड़ों की संख्या में बांग्लादेश नागरिक और हिंदू कूचबिहार में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर एकत्र हो गए हैं. सभी लोग फिलहाल बांग्लादेश के हिस्से में पड़ने वाले क्षेत्र में खड़े हुए हैं. बॉर्डर पर कंटीले तारों की बाड़ लगी हुई है. सीमा पर भारी संख्या में BSF की तैनाती की गई है.
बॉर्डर पर एकत्र हुए बांग्लादेशी नागरिकों को संबोधित करते हुए बीएसएफ के जवान ने कहा कि अगर आप सभी बांग्ला भाषा समझते हैं तो मैं जो बोल रहा हूं वो आप ध्यान से सुनें. हमें पता है कि आप लोग जिस समस्या से जूझ रहे हैं. सभी उस समस्या को समझते हैं. आप लोग यहां आए हैं. ये विमर्श का विषय है. ऐसे समस्या का समाधान नहीं होता. हम लोग अपनी मर्ज़ी से आपको अंदर नहीं ले जा सकते और अगर आप लोग इस तरह से शोर मचाएंगे तो हमारी बात नहीं समझ पाएंगे.
‘समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे’
बीएसएफ के जवान ने बांग्लादेशी नागरिकों को समझाते हुए कहा कि हमारे यहां बड़े अफ़सर भी आए हुए हैं और उनकी ओर से मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. हमारे बड़े अफ़सरों ने आपके अफ़सरों से बातचीत की है और उनकी ओर से यानी आपके अफ़सरों की ओर मैसेज आया है कि वो इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप लोग आज वापस जाएं.
बीएसएफ के जवान ने बांग्लादेशी नागरिकों को समझाते हुए कहा कि हमारे यहां बड़े अफ़सर भी आए हुए हैं और उनकी ओर से मैं आपसे कहना चाहता हूं कि एक दिन में इस समस्या का समाधान नहीं हो सकता. हमारे बड़े अफ़सरों ने आपके अफ़सरों से बातचीत की है और उनकी ओर से यानी आपके अफ़सरों की ओर मैसेज आया है कि वो इस समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन है कि आप लोग आज वापस जाएं.
This is a great post!